लगातार 5 मैचों में हार के बाद, राजस्थान के साथ मुकाबले में मिली कोलकाता को जीत

दिल्ली। आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2022 में लगातार 5 मैचों में हार के बाद जीत नसीब हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक IPL 2022 में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 6 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से जीत दिलाने में 2 खिलाड़ियों का बड़ा रोल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा और रिंकू सिंह सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स से मैच छीन लिया। चौथे विकेट के लिए नीतीश राणा (48) और रिंकू सिंह (42) ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन जोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार 5 हार के बाद पहली जीत दिलाई।
श्रेयस ने इसके बाद चहल के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन 13वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर सैमसन से शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिंकू सिंह ने क्रीज पर कदम रखते ही चौका जड़ा। उन्होंने 16वें ओवर में सेन की गेंद पर छक्का और फिर कृष्णा के खिलाफ चौका जड़ने के बाद 18 ओवर में चहल की शुरुआती दो गेंदों पर चौका जड़कर दबाव कम कर दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19वें ओवर में कृष्णा के खिलाफ चौका जड़कर चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। रही सही कसर राणा ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर पूरी कर दी।