Mukhtara Ansari की मौत के बाद जेल में बंद उसका बेटा Abbas Ansari फूट-फूटकर रोया
यूपी के माफिया डॉन मुख्तार की मौत हो चुकी है, जिसकी सूचना कासगंज जेल superintendent विजय विक्रम सिंह ने गुरुवार यानि 28 मार्च की रात अब्बास अंसारी को दे दी थी। माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना मिलने के बाद, जेल में बंद उसके बेटे विधायक अब्बास अंसारी को मिली, तो वह हाई सिक्योरिटी बैरक में फूट-फूट कर रोने लगा।
अब्बास अंसारी फिलहाल, मऊ सदर विधानसभा से विधायक है । हालिया विधानसभा चुनाव सपा और सुभासपा ने मिलकर लड़ा था। इसमें मऊ सदर की सीट सुभासपा के खाते में आई थी। अब्बास ने यहां से जीत दर्ज की थी ।
मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी को फिलहाल कासगंज जेल में बंद किया गया है। उसपर मऊ विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है । अपने भाषण में अब्बास अंसारी ने अधिकारियों से हिसाब-किताब कर लेने की धमकी दी थी । इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था। मामले को लेकर उसपर केस भी दर्ज कराया गया था। लंबे समय तक फरार रहने के बाद उसने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद से वह जेल में हैं। और अपने पिता की मौत पर फूट-फूटकर रो रहा है ।