- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी के अंदर मची कलह सबके सामने निकल कर आ रही है. शुरुआत ननकीराम कवर, कद्दावर मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बाद अब रायपुर लोकसभा के बीजेपी सांसद रमेश बैस की जुबान पर सच्चाई सामने आ गई हैं.
- बीजेपी में लगातार अंतर्कलह निकल कर सबके सामने आ रही है और अब रायपुर बीजेपी सांसद रमेश बैस ने बयान देकर पार्टी में नया घमासान छेड़ दिया है. सांसद रमेश बैस ने कहा है कि रमन सरकार में योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता क्या नेताओं से भी पूछा नहीं जाता था, केवल सरकार योजना बनाती थी. उसे सबको पालन करना पड़ता था. योजना के शुरू होने और क्रियान्यवयन को लेकर कहा कि किसी भी योजना के लिए किसी से भी नही पूछा जाता था.
- इतना ही नहीं सांसद यहां पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी से नहीं बल्कि कुछ व्यक्तियों से नाराज थे. सांसद ने नाराज व्यक्तियों के नाम का तो खुलासा नहीं किया, लेकिन एक इसारा करते हुए निकल गये. बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बयान में कहा था कि कार्यकर्ता खुलकर काम नहीं किए, इसलिए पार्टी को विधानसभा चुनाव में कारारी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल बीजेपी में मचे घमासान का अंत होता नजर नहीं आ रहा है. रह-रहकर बीजेपी के अंदर की कलह निकलकर सामने आनी शुरू हो गई है.
Please comment