पॉलीथिन जब्ती के नाम पर व्यपारियो के साथ निगम अधिकारी कर रहे मनमानी
धमतरी। देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद निगम के अधिकारियो द्वारा कार्रवाई के नाम पर व्यवसायियों के साथ मनमानी करने की शिकायत सामने आ रही हैं। आरोप है कि जांच के नाम पर व्यवसायियों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। धमतरी नगर निगम द्वारा पिछले दिनों से प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के बहाने निगम के अधिकारियों पर कपड़ा दुकानदारों एवं व्यवसायियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है। बताया गया है कि बीते दिन निगम की टीम ने एक मेडिकल दुकान में दबिश दी और ईयर बर्ड के पैकेट को जब्ती बनाने लगी, दुकानदार ने अधिकारी से कहा कि आप हमें निगम में कहां जमा करना है यह सामान बता दीजिए हम जमा कर देंगे पर अधिकारी ने बताने से इनकार कर दिया, फिर दुकानदार ने ज़ब्त सामान की रसीद मांगी पर निगम के अधिकारी ने उसे रसीद भी देने से मना कर दिया और सामान को जप्त करने लगे। तब दुकानदार ने अधिकारी को अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा तो उक्त अधिकारी को बुरा लग गया और अधिकारी द्वारा दुकानदार से दुर्व्यवहार किया जाने लगा और अपनी टीम के साथ धमकियां देने लगे। बाद में मामला थाना तक पहुंचा था हालांकि समझौता कर निपटा लिया गया।