अगरतला : नाराज पीएम मोदी ने बिप्लब कुमार देव को किया तलब, 2 मई को दिल्ली बुलाया
अगरतला : महाभारत काल में इंटरनेट से लेकर युवाओंं को पान की दुकान खोलने की नसीहत देने वाले अपने सिलसिलेवार बयानों से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब सवालिया घेरे में है। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिप्लब को उनके हालिया विवादास्पद बयानों के लिए तलब किया है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि देब को मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 मई को मुलाकात करने के लिए कहा गया है।
नरेंद्र मोदी ने बिप्लब को उनके हालिया विवादास्पद बयानों के लिए तलब किया है
मालूम हो कि पिछले महीने ही त्रिपुरा में 25 साल की वामपंथी सत्ता को हराकर बीजेपी के बिप्लब देब ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापक आलोचना हुई है। उन्होंने कहा था कि इंटरनेट और उपग्रह संचार महाभारत युग में मौजूद था। इसके बाद उन्होंने डायना हेडेन के 1997 में विश्व सुंदरी बनने पर भी सवाल उठाए थे।
उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापक आलोचना हुई है
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मकैनिकल इंजिनियरों को सिविल सेवा में नहीं जाना चाहिए, बल्कि सिविल इंजीनियरों को जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजनीतिक दलों के चक्कर काटने के बदले पान की दुकान खोलने चाहिए।
बल्कि सिविल इंजीनियरों को जाना चाहिए
उन्होंने युवाओं को डेयरी में करियर बनाने और गाय पालने के लिए भी नसीहत दी थी। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया, ‘पार्टी के वरिष्ठ नेता बिप्लब देब के बयानों से पैदा हुए विवाद से नाराज हैं। देब कुछ भी बोलते जा रहे हैं। मोदी उनसे बात करेंगे।’