देशखेलबड़ी खबरें

T20 WORLD CUP:”भिखारी ” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भारत का एहसान , पाकिस्तान प्लेयर्स के लिए किया ये बड़ा काम…

पाकिस्तान ने मांगी भारत से भीक

भारत सरकार ने पाकिस्तानी  खिलाडियों को भारत में T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बीजा देने की हर्री झंडी देह दी है । । T20  का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के अनुरोध पर भारत सरकार पाकिस्तान क्रिकेटरों को वीजा के साथ पूरी सुरक्षा देने को राजी हुई है। । ICC के मुताबिक WORLD CUP अक्टूबर नवंबर में खेला जायेगा । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार के राज़ी होने के बाद ये जानकारी सामने रख़ी है ।।

ये खबर भी पढ़ें –https://4rtheyenews.com/ipl-2021-deepak-chahar-dispalyed-his-magicgot-man-of-the-match/

भारत के 8 शहरों में खेला जाना है T20 World Cup

T20 World Cup के मैच भारत के नौ शहरों में खेले जाएंगे। ये शहर हैं – दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला, अहमदाबाद और लखनऊ। मैचों का स्वरूप क्या होगा, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर कोरना का असर कम नहीं हुआ तो आईपीएल की तरह ही बबल जोन बना के यानि बिन्ना दर्शक के ही मैचेस करवाए जायेंगे,बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट डिप्लोमेस की अहम रोल रहा है। कई बार क्रिकेट के जरिए रिश्तों में जमी बर्फ पिघालने की कोशिश की गई है, पर पाकिस्तान ने हर बार इसका गलत ही फयदा उठाया है । इसी वजे से भारत का एक बड़ा समूह पाकिस्तान से मैच करने के खिलाफ रहता है । दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2012 में खेली गई थी। पर ICC टूर्नामेंट में दोनो टीमें आपस में खेल चुक्की है । और आज तक 50 ओवर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इंडिया को नहीं हराया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button