चेन्नई बनाम पंजाब का मुक़ाबला चेन्नई के लिए काफी अच्छा रहा है । नेट रन रेट में इज़ाफ़ा होने के सांथ चेन्नई सुपर किंग्स के नाम एक भेतरीन जीत दर्ज़ हुई है , यह जीत चेन्नई की आईपीएल 2021 की पहेली जीत भी है । चेन्नई ने पहले बोलिंग करते हुए पंजाब को 106 रन पर ही समेट दिया और जवाब में 4 ओवर पहले ही पंजाब को शिकस्त देह दी ।
ये खबर भी पढ़ें- लगातार नौंवी बार हारी पहला मैच हारी मुंबई
दीपक चहर रहे हीरो–
चेन्नई बनाम पंजाब का मैच वाला दिन मनो दीपक चहर के लिए था , दीपक चहर ने पंजाब के सान्थ मैच में काफी शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया , अपने 4 मे कबेल 13 रन देके उन्होंने 4 विकेट झटके और ये विकेट भी सारे टॉप आर्डर बैट्समेन के थे ।
दीपक ने शानदार बॉलिंग करते हुए दीपक हूडा , निकोलस पूर्ण , क्रिस गेले और मयंक अग्रवाल जैसे बड़े बल्लेबाज़ों को शानदार बॉलिंग करते हुए डग आउट वापसी का रास्ता दीखाया और इसी के चलते ही मैच के अंत में उनको मेंन ऑफ़ दा मैच इ भी नवाज़ा गया ।
ये थे उनके विकेट-