PM नरेंद्र मोदी आज देश को देंगे 8 ट्रेनों का तोहफा, गुजरात के केवडिया में रेलवे स्टेशन का भी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को 8 ट्रेनों का तोहफा देंगे। ये आठ ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दाभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतीकरण और दभोई, चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी करेंगे।
इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर भी साझा किया है। तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि रविवार के कार्यक्रम के दौरान रेलवे से संबंधित अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसमें दाभोई, चंदोद और केवडिया के नए स्टेशन भवन शामिल हैं।आपको खुशी होगी कि केवडिया स्टेशन भारत का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन है।