ऑस्ट्रेलिया पर जीत का जश्न, पीएम शरीफ के ट्वीट पर अजय जडेजा-आकाश चोपड़ा का तंज

लाहौर में ऑस्ट्रेलिया पर मिली टी20 जीत ने पाकिस्तान खेमे में उत्साह भर दिया। पहले मैच में 22 रन से जीत के बाद जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर टीम की जमकर तारीफ की, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने इस जश्न पर चुटकी लेने में देर नहीं लगाई।
गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 146 रन ही जुटा सकी। जीत के तुरंत बाद पीएम शरीफ ने इसे ‘राष्ट्र के लिए गर्व का पल’ बताते हुए पीसीबी नेतृत्व की भी सराहना की।
लेकिन यह खुशी भारतीय क्रिकेट जगत को रास नहीं आई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने पीएम के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि द्विपक्षीय सीरीज के पहले मैच की जीत पर प्रधानमंत्री का ट्वीट उन्होंने पहली बार देखा है। वहीं आकाश चोपड़ा ने भी याद दिलाया कि यह ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ सीरीज है और 170 के लक्ष्य में 20 रन की जीत को ‘शानदार’ नहीं कहा जा सकता।
कुल मिलाकर, मैदान की जीत के साथ सोशल मीडिया पर भी मुकाबला गर्म रहा—जहां पाकिस्तान जश्न में डूबा दिखा, वहीं भारत से तंजों की बारिश हुई।




