
नईदिल्ली, सुशांत सिंह की कथित खुदकुशी के मामले में अब एफआईआर होना शुरू हो गई हैं. आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया है.
ये केस एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, जया साहा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिल्ली की यूनिट, मुंबई एनसीबी के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी. एनसीबी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के आदेश पर केस दर्ज किया गया.
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के मोबाइल से डिलीट हुए कुछ चैट्स एक्सेस किए थे और इन्हें एनसीबी को सौंपा गया था। इन चैट में रिया की ड्रग्स के लिए कई लोगों से बातचीत सामने आई है।
उधर, सीबीआई भी लगातार मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सीबीआई ने आज सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और वॉचमैन से पूछताछ की। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब किए गए।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े