cg vidhan sabha में minister ts singh deo से रेणु जोगी (Renu jogi) ने पूछे ये सवाल
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा ( cg vidhan sabha) में आज जनता कांग्रेस की विधायक रेणु जोगी (Renu jogi) ने सरकारी अस्पतालों में खाली पदों के बारे में जानकारी मांगी. जिसपर स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव (heath minister ts singh deo) ने जवाब दिया ।
Tamradhwaj Sahu,Dharam lal kaushik, Ravindra chaubey और ajay chandrakar के बीच हुआ तंज भरा संवाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा ( cg vidhan sabha ) की कार्यवाही के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu), धरमलाल कौशिक (Dharam lal kaushik) रविंद्र चौबे (Ravindra chaubey) और अजय चंद्राकर (Aajay chandrakar) के बीच तंज भर संवाद हुआ. इस दौरान दोनों तरफ से इशारों इशारों में खूब तंज कसे गए ।
अधिकारीयों की पदोन्नति पर dharam lal kaushik ने मंत्री Tamradhwaj Sahu को घेरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा (cg vidhan sabha) में अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Opponent Dharamlal Kaushik) ने मंत्री ताम्रध्वज साहू (Minister Tamradhwaj Sahu) को घेरा, नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि जिन के खिलाफ विभागिय जांच चर रही है उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों की जगह पदोन्नति दे दी गई है. धरमलाल के सवालों के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी सरकार पहली बार इतने बड़े स्तर पर पदोन्नति कर रही है.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े