राजकीय सम्मान के साथ हुआ अजीत जोगी का अंतिम संस्कार, सीएम ने भी पुष्पचक्र अर्पित किया
बिलासपुर, शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार किया गया. जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ गोरेला स्थित कब्रिस्तान में किया गया. गोरिला के जोगी निवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. यह यात्रा पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद उनके समर्थक काफी संख्या में वहां मौजूद हो गए थे.
पुलिस और जिला प्रशासन ने भी समर्थकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए ज्यादा कढ़ाई नहीं की. हालांकि आला अफसर पूरे समय कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए जरूर अपील करते रहे.
ईसाई रीति रिवाज से राजकीय सम्मान के हुआ अजीत जोगी का अंतिम संस्कार
स्व. अजीत जोगी का अंतिम संस्कार 30 मई की शाम को गोरेला के ग्रेवी यार्ड में ईसाई रीति रिवाज से किया गया. अंतिम संस्कार से पहले स्वर्गीय जोगी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनकी पार्थिव देह से तिरंगे हटाया गया और अंतिम संस्कार की रस्म शुरू हुई.
सड़क मार्ग से ले जाया गया जोगी का पार्थिव शरीर
पूर्व सीएम अजीत जोगी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंचा. यहां आमजन के दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया. इसके बाद पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जोगी के पैतृक गांव जोगीसार ले जाया गया . इस दौरान उनके बेटे और मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी और उनकी पार्टी के दूसरे सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे.
सीएम सहित कई नेता-मंत्री भी हुए शामिल
पूर्व सीएम अजीत जोगी को अंतिम विदाई देने के लिए सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे. इसके साथ ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आबकारी मंत्री कवासी लखमा नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव लहरिया लोरमी से विधायक धर्मजीत सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद रहे ।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।