
बिलासपुर
- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की छोटी बहन इंद्रा बानो दास की देर रात बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
- इंद्रा बानो (64 वर्ष) की पिछले साल हार्ट सर्जरी हुआ था
- इंद्रा बानो दास को निमाेनिया की शिकायत के बाद परिजनों ने 31 दिसंबर को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
- जहां देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हो गया।
- अस्पताल में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इंद्रा बानो का शव परिजनों को सौंप दिया गया वह उसे लेकर गौरेला चले गए हैं।
- उनका अंतिम संस्कार गौरेला के प्रभु मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- अंतिम संस्कार में शामिल होने अजीत जोगी परिवार समेत संपर्क क्रंति एक्सप्रेस से लगभग 4.30 बजे गौरेला पहुंचेंगे और अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।