फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, अक्षय खन्ना का रहमान डकैत लुक हुआ ट्रेंड

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज अपनी रिलीज के 32वें दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों की कमाई जारी रखी है। फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1212 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जिसने इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शुमार कर दिया है।
इस सफलता के बीच फिल्म में अक्षय खन्ना द्वारा निभाया गया ‘रहमान डकैत’ का किरदार और उनका विशिष्ट ‘बलूची लुक’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। आज फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने खुलासा किया कि अक्षय की वह मशहूर काली सलवार मात्र 6 मीटर कपड़े से तैयार की गई थी ताकि उन्हें एक पारंपरिक और प्रभावशाली लुक दिया जा सके। फैंस अक्षय खन्ना की एक्टिंग और उनके इस अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अगत्स्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रही है, जिसे करण जौहर ने ‘शांति के नाम एक प्रेम पत्र’ बताया है।




