हाल ही में पैरेंट्स बने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां आलिया इन दिनों घर पर ही अपने बेबी के साथ वक्त गुजारकर अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर अपनी शूटिंग पूरी कर रहे हैं। नए मेहमान के आने से कपूर परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं, कुछ वक्त पहले ही दिल्ली से रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर भी अपनी प्यारी भतीजी को देखने मुंबई पहुंची हैं, फैंस भी जल्द से जल्द कपल की बेटी का चेहरा देखना चाहते हैं।
आलिया और रणबीर अपनी बेटी के जन्म से काफी एक्साइडेट हैं। कपल जल्द ही बेटी के साथ अपने नए आठ मंजिला घर में शिफ्ट होने वाला है। रणबीर और आलिया बेटी के साथ जल्द ही मुंबई में बन रहे न्यू कृष्णा राज बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। इस बंगले का निर्माण बीते तीन सालों से जारी है, जो कि अब जल्द ही पूरा होने वाला है, रणबीर और आलिया इस बंगले के कंस्ट्रक्शन वर्क को देखने अक्सर जाते रहे हैं, बीते दिनों बेटी के जन्म से पहले भी वह इस बंगले के कंस्ट्रक्शन वर्क को देखने पहुंचे थे।
आठ मंजिलों वाले इस घर में फर्स्ट फ्लोर पर नीतू कपूर रहेंगी, जबकि सेकंड फ्लोर आलिया और रणबीर के लिए होगा, बंगले का थर्ड फ्लोर माना जा रहा है कि कपल की बेटी के लिए रहेगा, वहीं, फोर्थ फ्लोर रणबीर की बहन रिद्धिमा के लिए रहेगा। ब्रांद्रा में करोड़ों की लागत से बनने वाला ये बंगला जल्द ही पूरा होने वाला है।