आज से सभी तरह की दुकानें खुल रही हैं, शराब की दुकान भी खुलेंगी ?
नईदिल्ली (FourthEyeNews), कोरोना वायरस के बाद करीब एक महीने से देशभर में लॉकडाउन हैं, लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने राहत देते हुए, शनिवार यानि आज से देशभर में दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक केंद्र सरकार के 15 अप्रैल के नोटिफिकेशन के क्रम में ही आपदा प्रबंधन कानून के तहत यह आदेश दिए जा रहे हैं. हालांकि इनमें मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को छोड़कर पंजीकृत दुकानों को खोलने की इजाजत है।
मॉल, शॉपिंग कॉम्पेलेक्स को करना होगा इंतजार
देश में अभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल में दुकानें फिलहाल बंद रहेंगी, इसके अलावा केंद्र सरकार ने नगरपालिका निगमों और नगर पालिकाओं की सीमा के भीतर आने वाली और आवासीय कॉलोनियों के समीप बनी दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है ।
हॉटस्पॉट इलाके अभी बंद रहेंगे
नगर निगमों के दायरे और उसके पड़ोस में स्थित सभी एकल दुकानों को बंद के दौरान खोले जाने की अनुमति होगी । हालांकि, नगर निगम के दायरे में स्थित बाजार वाले स्थानों की दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी । यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट इलाकों)में नहीं दी गई है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी
25 अप्रैल से खुलने वाली सभी दुकानों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही काम करना होगा, इन सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा, काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
मंत्रालय की तरफ से देर रात दी गई जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल से देश भर में अब गैर जरूरी सामान की दुकानें भी खोली जा रही हैं, लेकिन इस दौरान कुछ शर्तों का भी सख्ती से पालन करना होगा । यहां ध्यान देने वाली बात है कि शराब की दुकानें नहीं खोली जा रही हैं । शराब की दुकानों को इस कैटेगरी में नहीं रखा गया है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।