छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कामधेनु विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट–2025, देश-विदेश से जुटे पूर्व छात्र, पेशेवर सहयोग पर मंथन

दुर्ग स्थित दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय एक बार फिर यादों और रिश्तों का साक्षी बना, जब यहां विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य मिलन समारोह एलुमनाई मीट–2025 आयोजित किया गया। कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन ने देश-विदेश में कार्यरत पूर्व छात्रों को एक साझा मंच पर जोड़ दिया।

इस अवसर पर “स्ट्रेंथनिंग द प्रोफेशनल्स अलायंस अमंग एलुमनाई” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पेशेवर सहयोग, नेटवर्किंग और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से करीब 400 पूर्व छात्र शामिल हुए। वहीं कतर, कनाडा और अमेरिका से 5 पूर्व छात्रों की मौजूदगी ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

समारोह में अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सवाडा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, वैशालीनगर भिलाई विधायक रिकेश सेन, अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य, डॉ. मनोज गेंदले, डॉ. सुधीर उपरीत, कुलसचिव डॉ. बी.पी. राठिया सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में मीनल सिंह, पायल अहवाल, कंके, चूय और ब्रिगेडियर डॉ. अमित रस्तोगी शामिल रहे।

विधायक कोर्सवाडा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय गर्व का विषय है, जहां से निकले छात्र आज पशु चिकित्सक, सेना, बैंकिंग, कॉर्पोरेट, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वागत भाषण में कहा कि यह 40 साल पुराना रिश्ता आज फिर जीवंत हुआ है और सभी पूर्व छात्र एक-दूसरे के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए सभी का सहयोग सुनिश्चित करेगी, वहीं विधायक रिकेश सेन ने इस आयोजन को एक यादगार उत्सव बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने भी सहभागिता की और कहा कि यहां उपस्थित सभी पशु चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button