
अम्बिकापुर : आज सुबह जंगल की तरफ से भटकर एक भालू नवापारा में घुस आया। भालू को लोगो ने जैसे ही देखा तो उनके होश ही उड़ गए। भालू की मौजुदगी की खबर पुलिस और वन अमले को दी गई जिसके बाद दल बल के साथ पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर तैनात हो गई है। फिलहाल भालू को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया गया है साथ ही भालू को पकडऩे के लिए बिलासपुर कानन पेंडारी से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई हैं। बता दें पुलिस और वनविभाग ने बतौर एहतियातन फुन्दूरडिहरी वार्ड नंबर 10 के इस इलाके को खाली करा दिया है साथ ही इलाके को छावनी में तब्दील करते हुए इसकी घेराबन्दी भी कर दी हैं।
विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई हैं
नहीं पकड़ाया भालू यो हो सकता है खतरनाक
स्थानीय निवासी अनीमा प्रकाश के बाड़ी में भालू ने डेरा जमाया हुवा हैं। वहीं शहरी इलाका होने के साथ ही मौके के समीप पर ही एक विवाह समारोह भी हैं। विवाह समारोह होने के कारण दोपहर बाद लोगों का इलाके में आना शुरू हो जाएगा साथ ही देर शाम पटाखे भी फूटेंगे। ऐसे में भालू अगर जल्दी ही पकड़ में नही आया तो पटाखों की आवाज और इंसानी भीड़ की वजह से भालू उत्तेजित हो सकता है।