देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

अमेरिकी इकोनॉमिस्ट की सलाह: “अमेरिका पर भरोसा मत करो, BRICS से जुड़ो” – भारत के लिए बड़ा संदेश

अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने भारत को चेतावनी दी है कि वह अमेरिका पर अत्यधिक भरोसा न करे और अपनी विदेश नीति में स्वतंत्रता बनाए रखे। उनका कहना है कि भारत को BRICS देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करने चाहिए, क्योंकि अमेरिका अब भारत को उतना बड़ा निर्यात बाजार नहीं देगा जितना वह पहले चीन को देता था।

ट्रंप की नीतियों पर कड़ी टिप्पणी

सैक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों को आवेगी और अल्पकालिक बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने रूसी तेल पर 50% टैरिफ लगाकर भारत को दबाव में लाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उनकी धमकी के आगे झुकने से इनकार कर दिया। उनके अनुसार, ट्रंप रणनीतिक सोच नहीं रखते और विदेश नीति में दूरदर्शिता की कमी है।

चीन और भारत की तुलना

सैक्स ने कहा कि कुछ लोग मानते थे कि भारत चीन की जगह लेगा और अमेरिका का बड़ा व्यापारिक साझेदार बनेगा, लेकिन यह नासमझी है। अमेरिका भारत से इतना बड़ा निर्यात स्वीकार नहीं करेगा। वहीं, चीन ने अमेरिका की व्यापारिक धमकियों का करारा जवाब देकर अपने हित सुरक्षित रखे।

अमेरिका की रणनीति पर सवाल

सैक्स का मानना है कि अमेरिका अपनी खोती वैश्विक पकड़ को फिर से स्थापित करने की कोशिश में है। वह चाहता है कि भारत, रूस और चीन उसके अधीन रहें और BRICS कमजोर हो जाए। लेकिन दुनिया अब बदल चुकी है और कई महाशक्तियां एक साथ मौजूद हैं।

भारत का आगे का रास्ता

सैक्स ने भारत को सलाह दी कि वह BRICS जैसे बहुपक्षीय समूहों से जुड़कर वैश्विक साझेदारियां बनाए और किसी एक देश पर निर्भर न रहे। अमेरिका के बयानों और कदमों को सावधानी से परखे और अपनी विदेश नीति को स्वतंत्र और संतुलित रखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button