नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका से हुई ऐंगेजमेंट

नई दिल्ली : देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर इन दिनों शहनाई की गूंज है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश जल्द हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका से शादी करने जा रहे हैं। गोवा में दोनों की एंगेजमेंट सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में आकाश सबसे बड़े हैं और इस समय जियो के मुख्य रणनीतिकार हैं। अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे से पुराने समय से परिचित हैं। आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ में पढ़े हैं। श्लोका ने अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र की पढ़ाई के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की है। वह ष्टशठ्ठठ्ठद्गष्ह्लस्नशह्म् की को-फाउंडर हैं। आकाश और श्लोका की एंगेजमेंट सेरेमनी गोवा में हुई, जिसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन और परिवार के अन्य नजदीकी सदस्य शामिल थे। तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि सेरेमनी समुद्र के किनारे रखी गई थी। आकाश की मां नीता अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेरेमनी की तस्वीरें साझी कीं। नीता ने बॉम्बे टाइम्स से कहा, ‘मुकेश और मैंने अपने बच्चों को मजबूत आधार और उडऩे के लिए बड़े पंख दिए हैं। उन्हें अपने लिए फैसले लेने की आजादी है और बेशक वे उसे चुन सकते हैं जिसके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं।’ श्लोका को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं श्लोका को तब से जानती हूं जब वह 4 साल की थी। हम अपने घर और दिल में उसके स्वागत को उत्साहित हैं।’ रिपोट्र्स के मुताबिक, इसी साल आकाश और श्लोका की शादी होगी, लेकिन तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।