छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के खिलाफ दायर चुनाव याचिका को बिलासपुर हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. विधानसभा चुनाव 2013 में मरवाही से बीजेपी प्रत्याशी समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ याचिका दायर की थी. समीरा पैकरा के वकील समीश वर्मा बताया कि विधायकी कार्यकाल समाप्त होने के कारण कोर्ट ने याचिका खारिज की गई है. अमित जोगी ने इसे सत्य की जीत बताया है.
बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में अमित जोगी ने कांग्रेस की टिकट पर मरवाही से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. इसके बाद भाजपा की प्रत्याशी समीरा पैकरा ने बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनावी शपथ पत्र को चुनौती दी थी. इसमें अमित जोगी के जन्म स्थान और जाति पर सवाल उठाए थे. विधायकी कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब दूसरा चुनाव भी हो चुका है. ऐसे में कोर्ट ने उक्त याचिका को खारिज कर दिया है.
अमित जोगी ने मामले में ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. अमित जोगी ने लिखा है- ”मरवाही की जनता के ऐतिहासिक जनादेश को स्वीकार करने वाले न्यायालय के आदेश का मैं सम्मान करता हूं, पांच साल सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने याचिका सिरे से खारिज कर दी है.”