रायपुर : अमित शाह एयरपोर्ट में ही करेंगे शीर्ष नेताओं से चर्चा

रायपुर : दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर निकलने के पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करीब एक से डेढ़ घंटे माना विमानतल पर गुजारेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन प्रदेश महामंत्री पवन साय सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कल राजधानी पहुंचने पर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित पार्टी के प्रमुख नेता एयरपोर्ट में उनका जोरदार स्वागत करेंगे। यहां चुनावी तैयारियों को लेकर और आगामी रणनीति को लेकर श्री शाह का पार्टी नेताओं से चर्चा होने की संभावना है। करीब एक से डेढ़ घंटे रूकने के बाद श्री शाह ओडिशा रवाना हो जाएंगे। श्री शाह पार्टी गतिविधियों के साथ ही जनसंपर्क अभियान और लोक सुराज अभियान को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। ओडिशा से श्री शाह 5 अपै्रल को शाम करीब 4.15 बजे वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से शाम 4.55 बजे की फ्लाइट से वे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।
रायपुर : वीडियो कांफ्रेसिंग के मासीएस ले रहे सभी जिला कलेक्टरों की बैठक ध्यम से
रायपुर : लोक सुराज अभियान के समाप्त होने के बाद आज मुख्य सचिव प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सुराज अभियान में मिले आवेदनों के निराकरण को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
मुख्य सचिव अजय सिंह आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टरों से चर्चा कर रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से श्री सिंह प्रत्येक जिलों के कलेक्टरों से सीधे बातचीत कर रहे हैं तथा जिले भर से प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। ज्ञात हो कि लोक सुराज अभियान के दौरान प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचे मुख्यमंत्री ने आमजनों की शिकायत सुनने के साथ ही साथ प्रशासनिक कामकाजों को लेकर भी समीक्षा की है। कुछ जिलों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की धीमी गति को लेकर और तय मापदंडो, लक्ष्य से पीछे चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में पिछडऩे वाले जिलों के कलेक्टरों को योजनाओं को प्राथमिकता के साथ चलाने का भी निर्देश दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक वीडियो कांफ्रेसिंग जारी थी।