देश

कोलकाता : तनाव के बीच बीजेपी नेताओं का दौरा, अमित शाह को सौंपेंगे रिपोर्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के बाद भडक़ी सांप्रदायिक हिंसा से हालात तनावपूर्ण हैं। इस बीच रविवार को प्रभावित इलाकों में बीजेपी नेताओं की टीम पहुंच रही है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने यहां का दौरा किया था।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए बीजेपी नेताओं की चार सदस्यीय कमिटी बनाई है। दिल्ली से यह प्रतिनिधिमंडल आसनसोल के लिए रवाना हो चुका है। इस टीम में ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, रूपा गांगुली और बीडी माथुर शामिल हैं। इलाके का दौरा करने के बाद यह टीम अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शुक्रवार को आसनसोल पहुंचे थे। इस दौरान तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जिले में जाने से रोका था, जिसके बाद मंत्री और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई थी।

ये भी खबरें पढ़े 

सुप्रियो ने आरोप लगाया कि वे हिंसा प्रभावित लोगों से बात कर रहे थे, इसी दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पीडि़तों को धमकाना और गालियां देना शुरू कर दिया। इससे उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा, टीएमसी कार्यकर्ताओं की हरकतें देखकर क्या मैं चूडिय़ां पहन लेता या भाग जाता?
उन्होंने कहा, मेरे साथ मारपीट और धमकी देने वाले आईपीएस रुपेश कुमार के खिलाफ मैंने मामला दर्ज कराया है। मैं उन्हें कोर्ट ले जाऊंगा। इसके साथ ही राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शनिवार को आसनसोल का दौरा किया था। गवर्नर ने प्रशासनिक अफसरों के साथ हालात पर चर्चा की थी।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल और वर्धमान जिले के रानीगंज इलाके में बीते रविवार और सोमवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में हिंसक संघर्ष हुए थे। झड़प के दौरान अब तक राज्य में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस घटना के बाद हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाते हुए हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button