छत्तीसगढ़रायपुर

महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने पर कर्मचारी और पुलिस परिवारों में खुशी

रायपुर

  • राज्य सरकार के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर तृतीय वर्ग कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मंजूर किए जाने पर पुलिस परिवारों ने हर्ष जताया है.

lg.php?bannerid=0&campaignid=0&zoneid=39&loc=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Femployee shower praise for collector over da increment%2F&referer=https%3A%2F%2Flalluram

  • कर्मचारियों के कर्मचारी एकता जीत गया की नारेबाजी के बीच कर्मचारी नेता विजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले सरकार ने बड़ी सौगात दी है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते है, साथ ही प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इसके लिए पहल की थी.

 

  • हमें अब पूरा विश्वास है कि यह सरकार हमारी अन्य मांगों को भी पूरा करेगी, हमने सरकार से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की गुजारिश है, साथ ही पेंशनरों का भी डीए बढ़ाया जाना स्वागत योग्य है, क्योंकि इस समय उनके लिए पेंसन ही सहारा होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button