छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
खाने में नमक कम हुआ तो भतीजे ने चाची को सड़क पर घसीटकर पीटा, नोच डाले सिर के बाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना में युवक ने महिला को सड़क पर घसीटकर पीटा महिला के बाल उखड़ गए। झिरिया गांव की महिला सत्यवती बैस और रिश्ते में जेठ के पुत्र शिवम बैस के बीच नाश्ते में नमक कम होने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की शिवम ने आपा खो दिया और चाची के सिर के बाल पकड़कर घर के बाहर तक घसीटता रहा। इसके बाद भी शिवम नहीं माना और घर के बाहर भी चाची को पीटता रहा है। बाल पकड़ कर घसीटने के कारण चाची सत्यवती के सिर के एक तरफ के कुछ बाल उखड़ गए और खून भी निकल आया। इसी हालात में चाची थाना पहुंच गई जहां जेठ के पुत्र शिवम द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।