एक और तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद, सप्ताह भर के अदंर तीन तेंदुए फंसे पिंजरे में
कांकेर। वन अमला एवं ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना एक और तेंदुआ भैंसाकट्टा के आवासपारा में वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद पिछले कुछ दिनों से चारामा क्षेत्र के भैंसाकटटा व पलेवा में दो लोगों को बना चुका था अपना शिकार इसके पहले दो तेंदुए भैंसाकट्टा व पलेवा में वन विभाग द्वारा रखे पिंजरे में हो चुके थे कैद ग्रामीणों का कहना अभी भी कुछ तेंदुए गांव में स्थित जंगल व पहाड़ी के इर्दगिर्द है मौजूद ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम सिंग ने बताया कि लगभग 6 दिनों बाद वन विभाग को सफलता हाथ लगी इसके पहले भैंसाकट्टा व पलेवा में दो तेंदुए को पकड़ा गया आज सुबह फिर भैंसाकट्टा के आवासपारा में रखे पिंजरे में तेंदुआ पकड़ाया है जिसे कांकेर स्थित सिंगारभाट रेस्ट हाउस में रखा गया उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे रणनीति बनाई जायेगी। पकड़ाया तेंदुआ व्यस्क है इसी क्षेत्र में एक और पिंजरा रखा गया है।