देशबड़ी खबरें
पुडुड्चेरी में कांग्रेस के ‘हाथ’ से निकला एक और राज्य
कांग्रेस के ‘हाथ’ से निकला एक और राज्य । पुडुड्चेरी में कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिरी ।
सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी । सदन में विपक्ष के 14 के मुकाबले नारायणसामी सरकार के 11 विधायक । इसके साथ ही कांग्रेस और डीएमके गठबंधन सरकार गिरी । बोले सामी विधायकों द्वारा निर्वाचित सरकार को गिराया ।