छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को इस महीने से मिलेगा पौष्टिक चना

बलौदाबाजार

  • जिले के आदिवासी बहुल 62 माडा गांवों के अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को इस महीने से राज्य सरकार द्वारा चना वितरित किया जाएगा.
  • इन गांवों के करीब 26 हजार परिवारों को चना वितरण योजना का फायदा मिलेगा.
  • प्रति राशन कार्ड 2 किलोग्राम के हिसाब से पौष्टिक चने का वितरण उन्हें राशन दुकानों के जरिए किया जाएगा.
  • खाद्य विभाग द्वारा इन गांवों की राशन दुकानों के लिए 519 क्विंटल 76 किलोग्राम चने का आवंटन इस महीने की 7 तारीख को जारी कर दिया गया है.
  • बता दें कि जिले के कसडोल विकासखण्ड में 44 और बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत 18 गांव मॉडा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत शामिल हैं.
  • जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत शामिल माडा गांवों में रामपुर, मल्दा, बोरसी, ठाकुरदिया, भिंभौरी, मुढ़ीपार, बल्दाकछार, आमाखोहा, कुम्हारी, अर्जुनी, सोनाखान, नवागांव, सलिहाभांठा, बासिनपाली, राजादेवरी, गोलाझरए बिलारी, बया, बार, आमगांव, पटपरा, खैरा, अमरूवा, चांदन, रवान, कंजिया, छतवन, खुड़मुड़ी, करकटी, ढेबी, बड़गांव, टेमरी, अंवराईएमहराजी, धमलपुरा, बम्हनी, कोसमसरा, डूमरपाली, पिपरछेड़ी, चेचरापाली, मुड़पार, बगारएरंगोरा और खैरा शामिल हैं. बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत माडा गांवों में धौंराभांठा, धनसीर, सलिहा, पिरदा, गेड़ापाली, धाराशिव, बेलाडुला, जोगीडीपा, हरदी, बैगपाली, बंासउरकुली, बगमल्ला, खैरझिटी, बीड़ा, धारपाली, खुरदरहा, गारडीह और सुरगुली शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button