छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर

Dantewada: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा

Dantewada: जिले के ग्राम हीरोली और डोकापारा के बीच जंगल में दो बेगुनाह ग्रामीणोंं अशोक कुंजाम पिता आयतू कुंजाम एवं बंडारा पिता हिडिय़ा कुंजाम की नक्सलियों द्वारा गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई है। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर दोनों ग्रामीणों के शवों को थाना किरंदुल लाया जा रहा है। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा पर्चा जारी करते हुए गोपनीय सैनिक होने का आरोप लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुंजाम के विवाह के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए परिवार के 05 सदस्य ग्राम डूडी टुन्नार जिला बिजापुर गए थे, जहां से वापसी कर रहे थे।

इस दौरान ग्राम हीरोली और डोकापारा के बीच जंगल में नक्सलियों ने अशोक कुंजाम एवं बंडारा की गला घोटकर हत्या कर दी गई, तथा बाकी परिजनों के साथ मारपीट भी की गई है। नक्सलियों के इस कायराना हरकत को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखाी जा रही है। ग्रामीणों द्वारा थाना किरंदुल पंहुचकर इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है। दंतेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि किया है।

corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button