
रायपुर: वैसे तो फिल्मस्टार अक्सर अपनी पॉपुलारिटी के चलते मुश्किलों में फंस जाते हैं, लेकिन कई बार उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं भी घट जाती हैं, जिन्हें वो कभी भूल नहीं पाते, ऐसा ही कुछ हुआ, छत्तीसगढ़ फिल्म इंड्रस्टी के सुपरस्टार अनुज शर्मा के साथ ।
ये भी पढ़ें – छॉलीवुड -स्टारडम सिने अवॉर्ड की घोषणा, अनुज शर्मा बने सबसे बड़े -रंगरसिया
जब एक पार्टी में मिली अंजान लड़की
जी हां हाल ही में हम छॉलीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा का इंटरव्यू करने रायपुर के कबीर नगर में स्थित उनके ऑफिस गए हुए थे, इसी दौरान उन्होने बातों-बातों में हमें अपने साथ घटी एक घटना का किस्सा सुनाया, उन्होने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ एक पार्टी में गए हुए थे, इसी दौरान एक लड़की वहां पहुंची, उसने मुझसे सबसे पहला सवाल किया, कि ये आपकी पत्नी हैं, मैने उसे कहा हां, उसने फिर दूसरा सवाल पूछा कि क्या में गल लग सकती हूं, मैने कहा हां, बिल्कुल आप मेरी पत्नी के गले लग सकती हैं.
ये भी पढ़ें छॉलीवुड: रिपोर्ट पढ़िये और देखिये, फिर बताइए – कौन है असली सुपरस्टार ?
लड़की ने हग करने के लिए पूछा
लेकिन मैं तब हैरान रह गया जब उसने कहा आपकी पत्नी के नहीं मैं आपको हग करना चाहती हूं, मैं सकते में आ गया, और उसे क्या जवाब दूं समझ नहीं आया, इसी बीच वो लड़की मुझे हग करने के बाद वहां से चली गई, अनुज शर्मा बताते हैं, कि इस पूरे वाकये के दौरान वो खुश किस्मत रहे कि उनकी पत्नी दूसरी तरफ मुंह करके खड़ीं थीं, और ये सारा वाकया वो नहीं देख सकीं, आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी, हमें कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर जरूर बताएं ।