हाथ में हाथ डाले नजर आए अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ

डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से अनन्या पांडे अपना बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म को प्रमोट कर रही है।
हाल ही में अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो को शेयर किया जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं। दोनों हाथ में हाथ डाले कॉरिडोर में चलते दिख रहे हैं।
अनन्या मल्टीकलर के टॉप और मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने वाइट स्नीकर्स पहन रखे हैं जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है।
दूसरी तरफ, टाइगर वाइट टी-शर्ट, डार्क ग्रे पैंट और लेदर जैकेट में बेहद स्टाइलिश दिख रहे हैं। अनन्या ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, प्रोम किंग और क्वीन पहुंचे हैं। इसके बाद टाइगर ने भी पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में हार्ट वाला इमोजी बनाया।
बता दें, अनन्या, टाइगर और तारा सुतारिया स्टारर स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से तारा भी बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं।