छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
स्पेशल एजुकेटर के पदों के लिए 05 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

महासमुंद ।समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के विकासखण्डों में एक-एक स्पेशल एजुकेटर के कुल 5 पदों के लिए निर्धारित मानदेय 20 हजार रुपए देय पर 3 माह के लिए अभ्यर्थी रखे जाने है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र 5 अगस्त 2022 तक जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, बी.टी.आई. रोड महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। उक्त पद की न्यूनतम अर्हताएं एवं आवेदन का प्रारूप व नियम एवं शर्तों आदि की जानकारी जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है।