देशबड़ी खबरें

बेंगलुरु : चीन के हैकरों के निशाने पर हैं वॉट्सऐप यूजर्स

बेंगलुरु  :  चीन के हैकर भारतीय यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट को हैक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने रविवार को चीन के हैकरों की करतूत को उजागर करते हुए एक विडियो को रिलीज किया। सेना ने लोगों को आगाह किया है कि वे सोशल मेसेंजर ऐप्स को सावधानी और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें। करीब 4 महीने पहले सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तैनात सैनिकों को वॉट्सऐप समेत कई खतरनाक ऐप्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी।
भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल अडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस (एडीजीपीआई) से किए गए ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर्स को हैकिंग के खतरे के प्रति आगाह किया गया है। इस ट्वीट में रक्षा मंत्रालय को भी टैग किया गया है। भारतीय सेना ने ट्वीट किया, सजग रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। भारतीय सेना सोशल मीडिया के उचित एवं नियमबद्ध अकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, यह उनके लिए है जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप अकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें।1521528206hatsappएडीजीपीआई ने एक विडियो ट्वीट किया जिसमें कहा गया है, चीन आपकी डिजिटल दुनिया में घुसपैठ के लिए हर तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। वॉट्सऐप ग्रुप आपके सिस्टम में सेंध लगाने और हैकिंग का एक नया औजार है। 86 से शुरू होने वाले चाइनीज नंबर आपके ग्रुप में घुसपैठ के बाद सभी डेटा को चुराना शुरू कर देते हैं।
सेना ने यूजर्स को सजग रहने की सलाह दी है और उनसे अपील की है कि वे अपने ग्रुप की नियमित तौर पर जांच करते रहें कि कहीं 86 से शुरू होने वाला कोई नंबर आपके ग्रुप में शामिल तो नहीं है।
विडियो में कहा गया है, अगर आप सिम कार्ड चेंज करते हैं तो उसे पूरी तरह नष्ट कर दें। विडियो में आगे यह भी कहा गया है कि वॉट्सऐप ग्रुप से चुराई गई सूचनाएं चीन के हैकर्स के पास पहुंच रही हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button