Saudi Arab ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा को दिखा दी उसकी औकात
नईदिल्ली, पाकिस्तान अपनी हमेशा अपनी हैसियत से ज्यादा खुद को आंकने की कोशिश करता है, सऊदी अरब (Saudi Arab) में भी उसे उसकी हैसियत का आंकलन लगा लेना चाहिए, जहां के प्रिंस ने उनके सेना प्रमुख से मिलने तक से इनकार कर दिया.
सऊदी अरब (Saudi Arab) द्वारा पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाए जाने के बाद भी अगर पाकिस्तान अपने मन में मुगालता पाले बैठा रहे तो उससे बढ़ा मूर्ख कोई नहीं होगा. दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के बड़बोले नेताओं ने साऊदी अगर के खिलाफ कुछ ऐसी बातें कह दी थीं, जिससे सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच दरार दिखने लगी.
इसी बीच नाराज सऊदी अरब (Saudi Arab) को मनाने पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) खुद वहां पहुंचे. सोचा था कि वे सबकुछ ठीक कर देंगे.
लेकिन उन्हें नाकामी हाथ लगी. और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस Mohammed bin Salman ने पाक आर्मी चीफ से मुलाकात के लिए समय नहीं दिया. इसके बाद जनरल बाजवा को सऊदी अरब (Saudi Arab) से मुंह लककाए वापस लौटना पड़ा.
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े