देश

श्रीनगर : शहीदों का धर्म नहीं होता

श्रीनगर  : शहीदों पर सियासत करने वालों को सेना ने बुधवार को करारा जवाब दिया। सेना ने साफ किया कि किसी भी शहीद का कोई धर्म नहीं होता है। गौरतलब है कि सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में शहीद जवानों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा, हम शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते, वे ही इस तरह का बयान देते हैं।
ओवैसी ने एक दिन पहले मंगलवार को कहा था कि सुंजवान में सात में से पांच लोग कश्मीरी मुसलमान थे, जो मारे गए हैं। ओवैसी ने कहा कि जो मुसलमानों को आज भी पाकिस्तानी समझते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए। इस दौरान ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर भी निशाना साधा था। ओवैसी ने कहा था कि दोनों मिलकर ड्रामा कर रहे हैं और बैठकर मलाई खा रहे हैं।
उधर, सुंजवान कैंप सहित हालिया आतंकी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल देवराज ने कहा, दुश्मन हतोत्साहित हैं। जब वह सीमा पर फेल होते हैं तो कैंप्स पर हमला करते हैं। इस दौरान देवराज ने दो टूक कहा कि जो भी देश के खिलाफ खड़ा होगा, वह आतंकी है और हम उससे सख्ती से निपटेंगे।
देवराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बादामी बाग कैंट के साथ उधमपुर में भी धर्म स्थल है। मेरे घर पर भी एक धर्म स्थल है, जिसमें सभी पंथ के प्रतीक हैं। जो लोग सेना की कार्यशैली को नहीं जानते हैं, वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल देवराज ने शोफियां फायरिंग केस पर कहा कि वह नॉर्दर्न कमांड को हेड कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मेजर आदित्य केस पर कहा कि इससे जवानों का मनोबल गिरा नहीं है।

1518675359474626538बढ़ते आतंक के लिए सोशल मीडिया जिम्मेदार
आतंक में शामिल हो रहे युवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल देवराज ने कहा, निश्चित रूप से यह यह चिंता का विषय है। हमें इसपर ध्यान देने की जरूरत है। देवराज ने आतंकी घटनाओं और आतंक से जुड़ रहे युवाओं के लिए सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, बढ़ रही आतंकी घटनाओं के लिए सोशल मीडिया भी जिम्मेदार है। यहां बड़े पैमाने पर युवाओं को आकर्षित किया जा रहा है। मुझे लगता है कि हमें इस मुद्दे पर भी अब ध्यान देने की जरूरत है।
सभी आतंकी संगठन एक
लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद में कोई अंतर नहीं है। वे एक-दूसरे संगठन में आते-जाते रहते हैं। देवराज ने कहा कि कोई भी जो देश के खिलाफ हथियार उठाएगा, वह आतंकी है और सेना उससे बखूबी निपटेगी।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button