रायपुर। रायपुर के अवंती विहार की रहने वाली आशिका सिंघल (6) ने जूनियर कथक विधा में बेहतर प्रदर्शन किया है। नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में प्रथम स्थान स्थान हासिल किया है। जिसके लिए नृत्य मनकामना बालेश्वर सम्मान मिला है। दरअसल, उत्कल युवा संस्कृति संघ ने दो दिवसीय नेपाल फिल्म कैम्प के स्टूडियो थियेटर में किया था। इस आयोजन में 4 से ज्यादा हिंदू राष्ट्र के 30 से भी ज्यादा राज्यों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें नेहासिंघ क्लासिक एकेडमी की ओर से आशिका सिंघल ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व किया। जिसकी प्रस्तुति देख मौजूद अतिथि भी आवक रह गए। 4 साल की उम्र से कथक कर रही आशिका ने 20 से भी ज्यादा प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजन समिति के चेयर मैन परवा पटनायक, मुख्य सलाहकार न्यायधीश डीपी चौधरी, अध्यक्ष डॉक्टर विजयानंद सिंग की मौजूदगी में आशिका को जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर नृत्य मनकामना बालेश्वरी सम्मान से स्मानित किया गया।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close