खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा – इंटरनेशनल के बाद अब IPL से भी विदाई

भारतीय क्रिकेट के चतुर चालबाज़ और ऑफ स्पिन के मास्टर रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार क्रिकेट के आखिरी मंच से भी पर्दा हटा लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके अश्विन ने अब इंडियन प्रीमियर लीग से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
हालांकि, IPL 2025 में वे आखिरी बार मैदान पर उतरे थे, लेकिन उनका प्रदर्शन उस अश्विन की छवि को दोहरा नहीं पाया, जिसने सालों तक बल्लेबाजों की नींद उड़ाई थी। अब उन्होंने तय किया है कि समय आ गया है, जब क्रिकेट की इस तेज़-तर्रार लीग से भी विदाई ली जाए।
एक युग का अंत कहें या एक कलाकार की आखिरी प्रस्तुति – अश्विन का जाना निश्चित ही IPL में एक खालीपन छोड़ जाएगा।



