छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बीजापुर: एएसआई ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

बीजापुर, जिले के कुटरू थाने में पदस्थ एएसआई सन्नू माड़वी ने फांसी लगाकर आत्महत्या लिया है। मृतक एएसआई सन्नू माड़वी कुछ दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम तुमला स्थित घर गया हुआ था और अपने घर पर ही आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एएसआई सन्नू माड़वी ने रविवार रात अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।