बारिश में स्टाइलिश लुक के साथ सेफ्टी भी देंगी ये चीजें, झटपट खरीद लें

मॉनसून आ गया है और आपने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली होगी, लेकिन आप कितनी भी तैयारी कर लें, यह कभी काफी नहीं होती। बार-बार आपको लगता रहता है कि कहीं कुछ रह तो नहीं गया? लेकिन आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है। मॉनसून के लिए आप अभी कुछ खरीद नहीं पाए हैं या कन्फ्यूज़ हैं कि क्या-क्या खरीदें, तो हम आपको यहां कुछ वही आइटम्स बता रहे हैं:
छाता
भई बारिश है तो ज़ाहिर है बारिश से बचने के लिए छाता तो चाहिए ही। मार्केट में अलग-अलग डिजाइन और रंगों के खूबसूरत छाते उपलब्ध हैं। आपको जो पसंद हो, खरीद सकते हैं।
बैग
बैग ऐसा हो जो वॉटरप्रूफ हो ताकि आपका सामान भीगे नहीं। मॉनसून में ट्रेंड को देखकर बैग न खरीदें बल्कि यह देखें कि उसमें आपका सामान भीगेगा तो नही। सुरक्षित रहेगा या नहीं।
जैकेट
इस मौसम में अपनी पसंद अनुसार आप जैकेट, श्रग या फिर रेनकोट चूज़ कर सकते हैं। विंड शीटर्स की जगह मॉनसून में ये भी कमाल का काम करेंगे और आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे।
फुटवियर
मॉनसून में फैशनेबल और स्टाइलिश फुटवियर के बजाय ऐसे फुटवियर लें, जो आप पानी और गंदगी में भी पहन पाएं और वे खराब भी न हों। साथ ही वे आपके पैरों का भी बचाव करें।
वॉटरप्रूफ मेकअप
बारिश है तो मेकअप धुल जाएगा। इसीलिए वॉटरप्रूफ मेकअप करें। अगर वॉटरप्रूफ मेकअप किट नहीं है, तो मार्केट से तुरंत खरीद लें ताकि मॉनसून में भी आप खुद को सेक्सी और ग्लैम लुक दे पाएं।
हैट्स
बारिश में बालों को बचाना बहुत ज़रूरी होता है। इसके लिए आप छाते के अलावा हैट्स का प्रयोग भी कर सकती हैं। आजकल कई तरह की ट्रेंडी हैट्स चलन में हैं। आप अपनी पसंद की हैट लें और पहनें। बालों सुरक्षित तो रहेंगे ही आपको भी स्टाइलिश लुक मिलेगा।