ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

2026 का ज्योतिषीय अलर्ट: सिंह और कुंभ राशि पर शनि-राहु-केतु का कहर, आर्थिक संकट की चेतावनी

नए साल 2026 की आहट के साथ ही ज्योतिष जगत से एक डराने वाला संकेत सामने आया है। ग्रहों की बदलती चाल ने ऐसा समीकरण बना दिया है, जिसे ज्योतिषाचार्य “कॉस्मिक अलर्ट” मान रहे हैं। शनि, राहु और केतु की त्रिग्रही चाल से सिंह और कुंभ राशि वालों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि यह समय इन राशियों के लिए परीक्षा की घड़ी साबित हो सकता है, जहां एक छोटी सी चूक भी बड़ा नुकसान करा सकती है।

ग्रह गणनाओं के मुताबिक सिंह राशि पर केतु की छाया और शनि की ढैय्या का दोहरा दबाव बनने जा रहा है। इसका सीधा असर धन, करियर और मानसिक संतुलन पर पड़ सकता है। अचानक आय रुकने, खर्च बढ़ने और गलत निवेश के फैसलों से आर्थिक संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है। कर्ज लेकर जोखिम उठाने वालों के लिए यह दौर बेहद खतरनाक माना जा रहा है।

वहीं कुंभ राशि वालों के लिए भी हालात सहज नहीं हैं। शनि की साढ़े साती के सबसे कठोर चरण और राहु के प्रभाव ने इन्हें संघर्ष के मोड़ पर ला खड़ा किया है। जल्दी पैसा कमाने के लालच में उठाया गया कोई भी कदम इन्हें कानूनी पचड़े, व्यापारिक घाटे या रिश्तों में दरार तक पहुंचा सकता है। गुस्सा, चिड़चिड़ापन और फैसलों में जल्दबाजी इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है।

ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि सिंह और कुंभ राशि के लोग बड़ी संख्या में प्रशासन, कारोबार और निवेश से जुड़े अहम पदों पर हैं, ऐसे में इनकी अस्थिरता का असर व्यापक स्तर पर भी दिख सकता है। सलाह साफ है—2026 में विस्तार नहीं, बल्कि सुरक्षा और संयम ही सबसे बड़ा मंत्र होगा। नए प्रयोग, बड़े निवेश और जोखिम भरे फैसलों से दूरी बनाकर चलना ही समझदारी मानी जा रही है।

मंदिरों और ज्योतिष केंद्रों में ग्रह शांति के उपायों को लेकर पूछताछ बढ़ने लगी है। लोग आशंकित हैं कि कहीं आने वाला साल उनकी मेहनत पर पानी न फेर दे। कुल मिलाकर, जहां बाकी दुनिया नए साल का स्वागत उत्साह से करेगी, वहीं सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए 2026 “अलर्ट मोड” में जीने का संकेत दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button