चुनावी चौपालछत्तीसगढ़रायपुर

आखिरकार सांसद बैस उतरे प्रचार के मोर्चे पर

रायपुर

  • लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से शांत पड़े रायपुर सांसद रमेश बैस आखिरकार चुनाव प्रचार के मोर्चे पर उतर गये हैं।
  • रायपुर लोकसभा उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में प्रचार नहीं करने से किरकिरी का सामना कर रहे बैस का पहला दौरा दुर्ग लोकसभा में होगा।
  • बैस सोमवार को कुम्हारी और भिलाई में बैठक लेंगे और शाम को पांच बजे शहर के प्रबुद्धजन व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के साथ बैठक करेंगे।
  • प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर और नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने बैस उतरेंगे।
  • वे 16 अप्रैल को रायपुर लोकसभा के भाटापारा में मोदी की सभा और 17 अप्रैल को कवर्धा प्रवास पर रहेंगे।
  • पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मंगलवार शाम 4.30 बजे 8.30 तक राजनांदगांव में रोड-शो करेंगे।
  • वहीं, राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
  • इसके साथ ही दुर्ग लोकसभा की तैयारियों को लेकर 12 से दो बजे तक बैठक लेंगे।
  • वे शाम चार बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर पहुंचेंगे।
  • जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button