कोरोना को छग में स्टेज -1 पर ही रोकने की कोशिश, अबतक 167 जांच में एक ही पॉसिटिव
रायपुर:(Fourth Eye News) कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में आतंक मचाने के साथ ही भारत के कई इलाकों में भी कहर बरपा रहा है, खास तौर पर केरल, मुंबई में इसके कई मामले सामने आए हैं, और कई इलाकों में तो यह स्टेज -3 तक पहुंच चुका है, लेकिन छग में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है और भूपेश सरकार ने वक्त रहते ही कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
भूपेश सरकार ने कई दिनों पहले ही कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन जब यहां कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आया तो इसके बाद सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए थे.
कोरोना की झूठी अफवाह फैलाई सोशल मीडिया में, कवर्धा में 2 गिरफ्तार
फिलहाल छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक के लिए शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, हालांकि रोजमर्रा के जरूरत के सामानों की सप्लाई और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सुचारू रूप से चालू रहेंगी. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं, बाहर से आने वाले लोगों की भी स्क्रीन कराई जा रही है.
यानि कि सरकार की कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले न बढ़े और इसे कोरोना वायरस को पहली स्टेज पर ही रोक दिया जाए, यही कोरोना वायरस पर सबसे बड़ी जीत होगी.