औरंगाबाद ट्रेन हादसा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और सीएम ने गहरा दुख जताया

रायपुर: औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह औरंगाबाद-जालना रेल लाइन के करमाड स्टेशन में हुए रेल हादसा में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
औरंगाबाद हादसा: साथी मजदूरों ने दी थी आवाज, लेकिन मृतक सुन नहीं सके
आपको बता दें कि औरंगाबाद हादसे में 17 मजदूरों के मौत की खबर है, वहीं इस दुर्घटना में जीवित बचे श्रमिकों का कहना है कि उन्होने जब देखा कि सामने से मालगाड़ी आ रही है, औऱ उनके साथी पटरियों पर लेटे हुए हैं, तब उन्होने आवाज दी थी, लेकिन थकान की वजह से शायद गहरी नींद में होने की वजह से वे सुन नहीं सके.
औरंगाबाद में हुए इस दुखद हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि 20 मजदूरों का एक समूह महाराष्ट्र के जालना से पैदल मध्यप्रदेश में अपने गांव जा रहा था। ये सभी जालना की एक स्टील फैक्टरी में काम करते थे और कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बेरोजगार होने के बाद लौट रहे थे।
पाटिल ने कहा, ‘मैंने जीवित बचे लोगों से बातचीत की है। वे लोग जालना से पैदल चले थे और भुसावल जा रहे थे। भुसावल दुर्घटना वाली जगह औरंगाबाद के पास करमंड से करीब 30-40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।’
इधर दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के लिए सरकार ने 5 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।