महिला दिवस: राष्ट्रपति करेंगे पुरुष्कृत तो पीएम मोदी महिलाओं को सौंपेंगे अपना ट्वीटर अकाउंट

नईदिल्ली, (Fourth Eye News )दुनियाभर में 8 मार्च को विमेंस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन दुनियाभर की महिलाएं सभी तरह के भेदभाव को भूलकर एकजुट होकर इस दिन को सेलिब्रेट करती हैं ।इसके अलावा महिला दिवस के मौके बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर अपनों को विश करें और उन्हें इस दिन की खासियत के बारे में जानकारी दें.
Video: CAA पर राष्ट्रपति ने ऐसा क्या कहा कि हो गया हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान से नवाजी गई महिलाओं से संवाद करेंगे और अपना ट्विटर अकाउंट इन उपलब्धियों को हासिल करने वाली महिलाओं को सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।
पीएमओ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति सम्मान दिया जाएगा, इसके बाद पीएम इन महिलाओं से बातचीत करेंगे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के नाते रविवार को पीएम के ट्विटर अकाउंट की कमान उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के हाथों में होगी।
मनमोहन सिंह बोले, आर्थिक मंदी जैसे शब्द नहीं मानते मोदी
पीएम ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था कि आठ मार्च को मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को देना चाहता हूं, जिनकी जिंदगी और काम हमें प्रभावित करते हैं। इससे वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकेंगी।
पीएम के ट्विटर पर 5.3 करोड़, फेसबुक पर 4.4 करोड़, इंस्टाग्राम पर 3.5 करोड़ और यू-ट्यूब पर 45 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। वहीं, पीएमओ के ट्विटर अकाउंट पर 3.2 करोड़ फॉलोवर हैं।