एशिया कप 2025 टीम से बाहर हुए बाबर आजम, सिलेक्टर्स को जावेद मियांदाद ने गंवार कहा

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बाहर, जावेद मियांदाद ने चयनकर्ताओं को फटकार लगाई। जानिए क्या बोले मियांदाद और कैसी है पाकिस्तान की टीम।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम को उससे पहले यूएई में एक ट्राई सीरीज भी खेलनी है और उसमें वही खिलाड़ी शामिल होंगे, जिन्हें एशिया कप की स्क्वॉड में जगह दी गई है। इस बार टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बाबर और रिजवान पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दोनों इस फॉर्मेट में टॉप-2 रन गेटर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। सिलेक्टर्स का मानना है कि दोनों का स्ट्राइक रेट उतना प्रभावी नहीं है, जिसकी वजह से टीम के संतुलन में दिक्कत आती है।
जावेद मियांदाद का गुस्सा
इस फैसले से पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद बेहद नाराज दिखे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिलेक्टर्स पर बरसते नजर आए। मियांदाद ने कहा,
“इन सिलेक्टर्स को खुद नहीं पता। इन्होंने क्रिकेट खेली है क्या? बाबर आजम की सिलेक्शन पर फैसला करने वाले कौन होते हैं? बाबर आजम एक ग्रेट प्लेयर है। क्रिकेट में अप्स एंड डाउन्स आते रहते हैं। जैसे रेडियो का स्टेशन पकड़ना होता है, वैसे ही फॉर्म को भी टाइम देना पड़ता है।”
पाकिस्तान की टीम और शेड्यूल
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर फखर जमां, साहिबजादा फरहान और सईम अयूब को शामिल किया गया है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी मोहम्मद हारिस को सौंपी गई है।
पाकिस्तान को ग्रुप-ए में भारत, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगी, जबकि 14 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फहीम अशरफ, फखर जमां, हुसैन तलत, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, सुफियान मोकिम।