नई दिल्ली : बजट सत्र: संसद में हंगामा जारी, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली ; राज्यसभा में आज शुक्रवार को भी हंगामा जारी है । कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर छिड़ा विवाद अभी ठंडा नहीं पड़ा है। हंसी पर मजाक उड़ाने से नाराज रेणुका चौधरी ने आज राज्यसभा में किरन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया है। आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग पर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित । बुधवार को पीएम मोदी सभा में अपना पक्ष रख रहे थे तभी रेणुका चौधरी ने ठहाका लगा दिया था। रेणुका के इस व्यवहार पर सभापति ने उन्हें रोका भी था। तब प्रधानमंत्री ने टीवी पर आने वाले रामायण सीरिय का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि रामायण सीरियल खत्म होने के बाद ऐसी हंसी पहली बार सुनाई दी है। विवाद ने तूल तब पकड़ लिया जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रेणुका की तुलना शूर्पणखा से कर दी। रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडिय ट्वीट किया जिसमें रामायण की ‘शूर्पणखा’ जोर-जोर से ठहाके लगा रही है। इस वीडियो में शूर्पणखा की हंसी के साथ मोदी के उस बयान को भी लिंक किया गया है जिस पर कल सदन में रेणुका चौधरी जोर से हंसी थीं। रेणुका चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीएम मोदी एक तरफ महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं। तो दूसरी तरफ महिलाओं पर टिप्पणी भी करते हैं। मैं अब सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आउंगी।