‘चीनी वायरस’ की वजह से ‘चीनी एप टिकटॉक’ पर बैन की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग

नईदिल्ली (FourthEyeNews) अगर आप भी टिकटॉक का उपयोग करते हैं, तो आप अभी से सतर्क हो जाइये क्यों देश के लोग जिस तरह से टिकटॉक पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं, हो सकता है कि आने वाले वक्त में टिकटॉक पर रोक लगा दी जाए.
दरअसल ट्विटर पर #BanTikTokApp जमकर ट्रेंडिंग में है, कई लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं, मांग करने की वजह ये है कि टिकटॉक चाइना में बनी एप्लिकेशन है, और जिस तरह से पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत #चीनी_वायरस से जूझ रहा है, उससे लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है.
ये खबर भी पढ़ें – घोड़े के साथ घास खाते सलमान खान ने लिखा ब्रेकफास्ट विद माई लव
क्या @TikTok_IN भारत की 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के लिए एक संभावित खतरा है?
जी हाँ है !अंग्रेज समझ गए पर हमारे देश के नागरीक कब समझेंगे ???@narendramodi @AmitShah @rsprasad @HMOIndia #StopTiktokApp pic.twitter.com/w0ddcCaQji
— Ashish Merkhed (आशिष मेरखेड) (@AshishMerkhed) April 10, 2020
आपत्ति इसलिये भी है, कि टिकटॉक का उपयोग करने वाले जो जानकारियां इस एप्लिकेशन पर शेयर करते हैं, वो सभी चीन के पास पहुंच जाती हैं, लिहाजा इस आपत्ति को देखते हुए लोग जमकर इस चीनी एप्लिकेशन को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
और सोशल मीडिया के दौर में अगर लोगों का दवाब बढ़ा तो हो सकता है कि आने वाले वक्त में इस एप्लिकेशन को देश में बैन कर दिया जाए.
अगर आप भी सहमत है कि टिकटॉक पर बैन लगना चाहिए तो नीेचे आप कमेंट जरूर करें.