बैंकों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
जगदलपुर। अग्रणी बैंक कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर के तत्वधान में सभी राष्ट्रीय कृत बैंक एवं निजी बैंकों के सहयोग से वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार जगदलपुर में रोहित व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम में आवास कुमार सतपति क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विभूति भूषण बाड़ी मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर एवं अन्य सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित हुए थे कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 250 लोग उपस्थित थे जिन्हें वृत्तीय साक्षरता एवं शासन के समस्त ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में रोहित व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा सभा में उपस्थित सभी लोगों से बैंकों से जोड़ने एवं शासन की वृद्धि ऋण योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया आवास कुमार सतपति क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उपस्थित सभी लोगों से बैंक के द्वारा उन्हें त्वरित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया गया एवं उन्होंने भी सभी से बैंकों से जुड़ने एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के द्वारा करीब 200 से अधिक ऋण प्रकरण जिसमें केस केस्सी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्व सहायता समूह सुनिधि एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र की रोहित व्यास जी के द्वारा वितरित किए गए।