Bastar: सुकमा, जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम एलाडमडुगु निवासी ग्रामीण कर्तम हूंगा को नक्सलियों (Naxali) ने मुखबिरी के आरोप में रात में घर से उठाकर ले जाने के बाद मौत के घाट उतार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण कर्तम हूंगा पिता भीमा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम एलाडमडुगु की पत्नी ने बताया कि बीती रात कुछ अज्ञात लोग गांव पहुंचे और कर्तम हूंगा को अपने साथ लेकर चले गए। गुरूवार की सुबह खेत जोताई करने जा रहे कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास शव देखकर परिजनों को इसकी सूचना दी। नक्सलियों(Naxali) ने धारदार हथियार से वार कर हुंगा की हत्या किया है ।
Bastar: कोंटा थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम एलाडमडुगु के एक ग्रामीण की नक्सलियों (Naxali) ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी है। परिजन शव को लेकर कोंटा थाना पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े