छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
पीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंदबस्तर बंदपीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीडिया में हुए एनकाउंटर के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद बुलाया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है। संभाग के सातों जिलों में आज दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल खुले रहेंगे। बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव इन सातों जिले में बंद का असर रहेगा। बंद को सभी जिलों के व्यापारियों का भी समर्थन मिला है। दरअसल पुलिस का दावा है कि पीडिया गांव में हुए एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया है। जबकि सर्व आदिवासी समाज, सीपीआई और कांग्रेस ने इसे फर्जी बताया है। सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर विपक्ष के लोगों ने भी इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है।